RRB Group D Salary: रेलवे ग्रुप–डी में कितना मिलता है सैलरी,जानें पूरी जानकारी ?

By SANJEET KUMAR

Updated on:

WhatsApp Channel (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Adx Advertisements

RRB Group D Salary: क्या आपको पता है कि, भारतीय रेलवे में ग्रुप – डी के अलग – अलग पदों पर कितना वेतन मिलता है? यदि नहीं, तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बेहद लाभदायक होने वाला है क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से RRB Group D Salary के बारे में बताएंगे। आपको बता दें कि, RRB Group D Salary के साथ ही साथ हम आपको प्राप्त होने वाले सभी प्रकार के वेतन – भत्तों एंव अन्य सुविधाओं के बारे में भी बताएंगे, ताकि आप आसानी से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें। रेलवे ग्रुप डी सैलरी कितना है और रेलवे ग्रुप-डी सैलरी स्लिप के बारे में भी हम आपको इस आर्टिकल में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे। इसके साथ ही, railway group d salary kitna hai के बारे में भी विशेष बातें दिलाएंगे, ताकि आपको यह जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके।

RRB Group D Salary

दोस्तों आप सभी युवाओं एवं आवेदक जो कि भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के तौर पर कैरियर बनाना चाहते हैं, उन्हें हम रेलवे ग्रुप डी के पदों पर मिलने वाले वेतन भत्ते प्रमोशन एवं अन्य सुविधाओं के बारे में बताना चाहते हैं|

Group-D Salary,रेलवे ग्रुप डी सैलरी
Group-D Salary

RRB Group D Salary Highlights

Name of the BoardRailway Recruitment Board ( RRB )
GroupD
Name of the ArticleRRB Group D Salary
Type of ArticleLatest Update
Detailed InformationPlease Read the Article Completely.

RRB Group D Salary के साथ किन भत्तो का लाभ मिलता है?

  • मकान किराया भत्ता का लाभ मिलता है,
  • महंगाई भत्ता का लाभ मिलता है,
  • यात्रा भत्ता का लाभ मिलता है,
  • निश्चित परिवहन भत्ता का लाभ मिलता है,
  • Night Duty के लिए भत्ता का लाभ मिलता है,
  • दैनिक भत्ता का लाभ मिलता है,
  • Over Time भत्ता का लाभ मिलता है,
  • मेडिकल सुविधाओं के साथ ही साथ पेंशन सुविधाओं का लाभ मिलता है आदि।

RRB Group D मे प्रमोशन की क्या संभावनायें होती है?

Adx Advertisements

यदि आप भी भारतीय रेलवे मे ग्रुप – डी के तौर पर करियर बनाना चाहते है तो हम आपको बता दें कि, रेलवे ग्रुप – डी के तौर पर करियर बनाने के आपका चयन बहुत अच्छा है क्योंकि इसमे आपको भर्ती के बाद प्रमोशन केे ढे़रो अवसर प्राप्त होते है,
ग्रुप – डी के तौर पर कार्यरत सभी कर्मचारी लगातार 3 सालों तक काम करने के बाद लिखित परीक्षा के आधार पर प्राप्त अंको की मदद से प्रमोशन पाने के लिए योग्य होते है।

RRB Group D मे प्रमोशन किस पद से किस पद पर होता है?

विभाग – मैकेनिकल

RRB Group D पद का नामकिस पद पर प्रमोशन किया जायेगा?
Assistant WorkshopSupritendent
Assistant Loco Shed ( Diesel )Section Engineer
Assistant C & W ( Carriage and Wagon )Supritendent
Track Maintainer Grade – IVSection Engineer

विभाग – Engineer

Assistant BridgeSection Engineer
Assistant OperationSection Engineer
Assistant Track MachineSection Engineer
Assistant WorkSection Engineer
Assistant Work ( Workshop )Section Engineer

विभाग – Electrical

Assistant Loco ShedSection Engineer
Assistant TL & AC ( Workshop )Section Engineer
Assistant TL & AC ( Train Light & AC )Section Engineer
Assistant TRD ( Traction Distribution )Section Engineer
विभाग – Depot
Assistant Depotडिपो सामग्री अधीक्षक ग्रेड – 1
विभाग – Signal & Tele – Communiation
Assistant Signal & Tele – CommunicationSection Engineer
विभाग – Traffic
Assistant PointmenSupritendent
विभाग – Medical
Hospital AssistantSupritendent

Level Wise RRB Group D Salary Details

Level of Pay ScaleLevel 1
Pay Matrix7th CPC
Pay Scale₹ 5,200 Rs To ₹ 20,200 Rs
Basic Pay₹ 18,000 Rs
Grade Pay₹ 1,800 Rs
HRA8% To 24%
DA₹3,060 Rs
Travel AllowanceDepend On Place
Gross Salary₹ 22,500 Rs To ₹ 25,380 Rs

सारांश (Summary)

तो दोस्तों आपको कैसी लगी यह RRB Group D Salary कि जानकारी तो हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। और दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और दोस्तों के साथ शेयर भी करें।

Disclaimer: दोस्तों, हमारी वेबसाइट (jammuuniversity.in) सरकार द्वारा चलाई जाने वाली वेबसाइट नहीं है,ना ही किसी सरकारी मंत्रालय से इसका कुछ लेना देना है | यह ब्लॉग किसी व्यक्ति विशेष द्वारा द्वारा चलाया गया है। हमारी पूरी कोशिश रहती की एकदम सटीक जानकारी अपने पाठकों तक पहुँचाया जाए।

लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी गलती की सम्भावना को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर आर्टिकल में आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी जाती है। हमारा सुझाव है कि हमारा लेख पढ़ने के साथ-साथ आप आधिकारिक वेबसाइट से भी  जानकारी जरूर लीजिये । अगर किसी लेख में कोई त्रुटि लगती है तो आपसे आग्रह है कि हमें जरूर बताएं।

Adx Advertisements

धन्यवाद !

(रेलवे ग्रुप डी सैलरी,रेलवे ग्रुप-डी सैलरी स्लिप,रेलवे ग्रुप-डी सैलरी स्लिप,railway group d salary,railway group d salary)

Advertisements

(FAQs)? RRB Group D Salary

✅ग्रुप डी की सबसे ज्यादा सैलरी कितनी है?

आरआरबी ग्रुप डी का वेतन रुपये के प्रारंभिक वेतन के साथ 7वें सीपीसी वेतन मैट्रिक्स के स्तर 01 में होगा। 18000/- और उस समय स्वीकार्य अन्य भत्ते। भत्तों और परिलब्धियों को जोड़ने के बाद कुल वेतन रुपये की सीमा में होगा। 25,000-27,000/- ।

✅What is the salary of RRB Group D 2023?

Candidates recruited to every post are entitled to a basic salary of Rs. 18,000 and Rs. 22,500-Rs. 25,380 as gross salary.

✅रेलवे में ग्रुप डी का ग्रेड पे कितना होता है?

इसका वेतनमान 5,200-20,200 रुपये है और ग्रेड पे 1,800 रुपये है. RRB Group D का इन-हैंड वेतन 22,000-25,000/- रुपये प्रति माह है. इसके साथ ही अलग-अलग भत्ते और लाभ हैं जो उम्मीदवारों को प्राप्त करने के लिए भर्ती किए गए हैं. आइए आपको RRB Group D 2022 वेतन से संबंधित पूरी जानकारी बताते हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

×