||pm Kisan Samman Nidhi correction online , Pm Kisan Samman Nidhi Yojana , pmkisan.gov.in status check , pmkisan. gov. in , पीएम किसान बैंक अकाउंट संशोधन कैसे करें , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना करेक्शन कैसे करें , pmkisan.gov.in , पीएम किसान सुधार ||
Pm Kisan Samman Nidhi Correction Online
अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक पात्र लाभार्थी हैं और आप ने PM Kisan Yojana के लिए आवेदन कर रखा है ,यदि आप Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत कोई भी Correction करना चाहते हैं तो अब आपको इसकी अनुमति दे दी गई है । हाल ही में PM Kisan Portal पर कुछ नए विकल्प जोड़े गए हैं जिसका प्रयोग कर PM Kisan Online Correction के लिए Request दर्ज कर सकते हैं और अपनी जानकारी को सही कर Pm Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत करेक्शन कैसे करना है इससे पहले हम आपको पीएम किसान के बारे में कुछ शब्दों में बताना चाहेंगे ।
If you want to answer any question with us then you can follow me on the link below | |
You can solve all problem on follow us. Thank you so much for staying connected with us. | |
Follow On INSTAGRAM | Click Here |
Follow On Facebook | Click Here |
Follow On Twitter | Click Here |
PM Kisan Samman Nidhi Scheme
PM Kisan Samman Nidhi Yojana की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा देश के किसानों के आर्थिक स्थिति को ऊपर करने के उद्देश्य से की गई । PM Kisan Yojana के तहत देश का हर एक किसान पात्र माना गया है , Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत इन पात्र किसानों को सरकार के द्वारा सालाना ₹6000 की रकम आर्थिक सहायता के रूप में दी जाती है । यह रकम किसानों के बैंक खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर DBT के माध्यम से तीन बराबर किस्तों में यानी ₹2000 – ₹2000 की तीन किस्त 1 वर्ष में जमा की जाती है ।
₹6000 का किसान कहां कर सकता है इस्तेमाल
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को जो ₹6000 सालाना दिया जाता है उस पैसे का इस्तेमाल किसान अपनी खेती में कर सकता है , PM Kisan installment का प्रयोग कर किसान खेती के लिए खाद, बीज इत्यादि की व्यवस्था कर अपनी खेती को संपूर्ण रूप से कर सकता है और उन्हें यह करने के लिए सेठ साहूकार से कर्ज लेने की भी आवश्यकता नहीं है ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के उद्देश्य
- देश के हर एक किसान को PM Kisan का पात्र लाभार्थी माना गया है तथा इन्हें PM Kisan Yojana का लाभ दिया जा रहा है ।
- देश के किसानों को ₹6000 की आर्थिक सहायता सालाना उपलब्ध कराना ।
- इस योजना का लाभ लेकर कहीं ना कहीं किसानों से कर्ज का बोझ कम होगा और वह आत्मनिर्भर बनेंगे ।
- जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं वह प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए भी पात्र हैं ।
- अगर किसान पीएम किसान केसीसी के लिए आवेदन करता है तो उन्हें ₹300000 तक का लोन क्रेडिट कार्ड पर मिल सकता है ।
KCC, Kisan credit card Yojana | Pm Kisan List Update On Pm kisan Portal |
Pm Kisan Online Registration And Correction | Pm Kisan FPO Yojana |
पीएम किसान योजना के लाभ
- किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रही है ।
- पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड हर किसान को सालाना ₹6000 की आर्थिक मदद केंद्र सरकार के द्वारा पहुंचाई जा रही है ।
- खेती के लिए समय पर किसानों को पैसे उपलब्ध हो जाते हैं जिनसे वह बीज तथा उर्वरक की खरीद कर पाते हैं ।
- पीएम किसान योजना वर्तमान समय में शुरू है और देश का हर एक किसान इस योजना के तहत आवेदन कर सकता है ।
- सूत्रों से बहुत सारे वरिष्ठ अधिकारी का यह भी कहना है क्योंकि पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की सबसे बड़ी किसानों के लिए शुरू की गई योजना है अतः इसके तहत मिलने वाली सालाना राशि बढ़ा दी जाए ।
PM Kisan Samman Nidhi Scheme Highlights |
|
योजना का नाम | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना |
शुरू किया गया | केंद्र सरकार के द्वारा |
लाभार्थी | देश का हर एक किसान |
उद्देश्य | किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाना तथा उन्हें यह मदद सालाना रूप से उपलब्ध कराना । |
लाभ | योजना के तहत पात्र लाभार्थी को सालाना ₹6000 की आर्थिक मदद |
आवेदन के प्रकार | ऑनलाइन तथा ऑफलाइन |
आवेदन किया जा सकता है |
(1.) pmkisan.gov.in पर खुद के माध्यम से , (2.) ऑफलाइन नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से (3.) ऑफलाइन कृषि कार्यालय में जाकर या कृषि सलाहकार से संपर्क करके । Advertisements
|
PM Kisan Samman Nidhi Correction Online कैसे करें ?
चुकी हमने आपको पहले ही बताया था pmkisan.gov.in यानी PM Kisan Portal पर नया ऑप्शन जोड़ दिया गया है जिसका प्रयोग कर लाभार्थी किसान अपने आवेदन में कोई भी सुधार कर सकते हैं । अगर आप अपने PM kisan Application में भी कोई सुधार करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया को अपनाना होगा ।
पीएम किसान एप्लीकेशन में ऑनलाइन क्या-क्या सुधारा जा सकता है ?
अगर आप पीएम किसान में सुधार करना चाहते हैं तो निम्नलिखित समस्या को ऑनलाइन सुधारा जा सकता है या शिकायत सुधार के लिए की जा सकती हैं ।
- Account Number Is Not Correct
- Online Application Is Pending For Approval
- Installment Not Received
- Transaction Failed
- Problem In Aadhar Correction
- Correct Gender Is Not Showing
नोट :- ऊपर लिखित समस्या के समाधान हेतु अब आप ऑनलाइन PM Kisan Portal के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं । ध्यान दें इस ऑप्शन का प्रयोग कर आप केवल पीएम किसान अधिकारी को यह बता रहे हैं कि आप पीएम किसान के तहत अपने इस समस्या या इस गलती की सुधार करना चाहते न कि आप सुधार के लिए आवेदन कर रहे हैं ।
पीएम किसान किस ऑप्शन का प्रयोग कर क्या सुधारा जा सकता है ।
1. Account number is not correct
अगर आप PM Kisan Yojana के तहत अपने बैंक के अकाउंट संख्या का सुधार करना चाहते हैं या इसे बदलना चाहते हैं तब आपको Account Number Is Not Correct के ऑप्शन का प्रयोग करना होगा ।
2. Online Application Is Pending For Approval
अगर आपने PM Kisan Registration किया था और अभी तक आपका Applications Approval नहीं हुआ है तो ऐसी स्थिति में आप Online Application Is Pending For Approval के ऑप्शन का प्रयोग कर संबंधित विवरण दर्ज कर Submit कर सकते हैं । इस ऑप्शन का प्रयोग करने से आपका एप्लीकेशन जल्दी अप्रूव होने की गुंजाइश बढ़ जाएगी ।
3. Installment Not Received
अगर आपका PM Kisan Yojana के तहत किस्त का पैसा नहीं आया है या अब तक आपको PM Kisan Yojana के तहत एक भी किश्त की रकम नहीं मिली है तो ऐसी स्थिति में आप Installment Not Received के ऑप्शन का प्रयोग कर अपनी जानकारी दर्ज कर सकते हैं ।
4. Transaction Failed
अगर आप PM Kisan Yojana के तहत अपना PM Kisan Status Check कर रहे हैं और आपके किस्त की रकम में Transaction Failed दिखा रही है तो ऐसी स्थिति में आप Transaction Failed ऑप्शन का प्रयोग कर शिकायत दर्ज कर सकते हैं । इस ऑप्शन का प्रयोग करने से ज्यादा तर समस्या का हल हो जाता है और पीएम किसान का पैसा आपके बैंक खाते में पहुंच जाता है
5. Problem in Aadhar Correction
अगर आपने PM Kisan Yojana के तहत आवेदन करने वक्त गलत आधार संख्या दर्ज कर दी या किसी कारण से आपका आधार नंबर गलत हो गया है और आप इसे सही नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आप Problem in Aadhar Correction के ऑप्शन का प्रयोग कर सकते हैं और अपने आधार नंबर में संशोधन के लिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं ।
6. Correct Gender Is Not Showing
PM Kisan Yojana के तहत PM Kisan Status Check करने पर अगर आपका Gender यानी लिंग गलत दिखा रहा है और आप इसे सुधार करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको Correct Gender is not showing के ऑप्शन का प्रयोग कर शिकायत दर्ज करनी होगी ।
तो अब तक आप लोगों ने पीएम किसान पोर्टल पर जुड़े नया ऑप्शन और इसके प्रयोग की जानकारी प्राप्त की बात करते हैं पीएम किसान योजना के तहत संशोधन कैसे किया जाएगा ।
PM Kisan Samman Nidhi Correction Online
- सबसे पहले लाभार्थी किसान PM Kisan Samman Nidhi के आधिकारिक वेबसाइट pmkisan. gov. in पर जाएं । pmkisan. gov. in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ↗️
- pmkisan. gov. in पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा । जैसा यहां नीचे दिखाया गया है ।
- pmkisan. gov. in Home Page पर सबसे साइड में आपको Farmer’s corner का ऑप्शन देखने को मिलेगा ,Farmer Corner Option पर आपको बहुत कुछ देखने को मिलता है लेकिन सबसे नीचे Help-Desk का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा । जैसा यहां दिखाया गया है ।
- Help-Desk के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा , जैसा यहां देख सकते हैं ।
- इस पेज पर सबसे पहले आपको या तो आधार नंबर या फिर अकाउंट नंबर अन्यथा मोबाइल नंबर दर्ज कर Gate Data के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- जैसे ही आप अपनी जानकारी दर्ज कर Gate data पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक विंडो खुल कर आ जाएगा जहां पर आपको PM Kisan Yojana Status की जानकारी दिख जाएगी । जैसा यहां दिखाया गया है ।
- इस पेज पर आप सब कुछ देख सकते हैं और आप यह भी पता लगा सकते हैं कि आपके पीएम किसान आवेदन में क्या गलत है और क्या सही है ।
- सबसे नीचे आपको एक Description box देखने को मिलेगा और उससे ऊपर आपको Grievance Type का एक Box देखने को मिलेगा ।
- Grievance Type में आपको जो कुछ भी सुधार करना चाहते हैं ,जैसा हमने ऊपर बताया था उस ऑप्शन का प्रयोग करना होगा ।
- मान लेते हैं आप बैंक अकाउंट में संशोधन करना चाहते हैं तो यहां पर आपको Account Number Is Not Corrected के ऑप्शन का चयन करना होगा ।
- अब आप जो नया अकाउंट नंबर सही करना चाहते हैं या बदलना चाहते हैं उसकी जानकारी दर्ज करनी होगी और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- सबमिट करते ही आपने पीएम किसान योजना के तहत बैंक अकाउंट नंबर बदलने के लिए पीएम किसान के अधिकारी से शिकायत कर दी है अब कुछ दिनों के भीतर आपके पीएम किसान के तहत बैंक अकाउंट की जानकारी संशोधित कर दी जाएगी ।
नोट :- ध्यान देने वाली बात यह है कि इस नए ऑप्शन का प्रयोग कर आप केवल पीएम किसान के अधिकारियों को यह बता रहे हैं कि आपके पीएम किसान योजना के तहत बैंक अकाउंट की जानकारी गलत है और आप यह नई बैंक अकाउंट को अपडेट करना चाहते हैं ।
डिस्क्रिप्शन बॉक्स में संशोधन के लिए फॉर्मेट लिखने का तरीका ।
जब आप संशोधन के लिए आवेदन करते हैं तो आपको डिस्क्रिप्शन 500 वाक्य के अंतर्गत लिखना है यानी आप चाहे तो हिंदी या फिर अंग्रेजी में भी पूरी बात को लिख सकते हैं ।
मैं यहां पर मान लेता हूं कि आप पीएम किसान योजना के तहत बैंक अकाउंट सुधारना चाहते हैं तो उसके लिए डिस्क्रिप्शन कैसे लिखें ।
मैं यहां नीचे आपको फॉर्मेट दे रहा हूं इसका प्रयोग आप कर सकते हैं बस आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी ।
Dear Pm Kisan Help Desk Team,
My Bank Account Detail Is Not Correct In My Pm Kisan Application I Want To Correct My Bank Account Detail.
My New Bank Account Detail Are Mentioned Below
Account Number :-
Account Holder Name :-
IFSC Code :-
Bank Name :-
Branch Name :-
ध्यान दें :- आप हमारे द्वारा दिए गए इस फॉर्मेट को अपना बैंक अकाउंट सुधार करने के लिए प्रयोग कर सकते हैं लेकिन यहां पर आपको अपनी सही बैंक अकाउंट की जानकारी दर्ज कर सबमिट करनी होगी ।
ध्यान दें :- आप हमारे द्वारा दिए गए इंग्लिश या हिंदी दोनों में से किसी भी फॉर्मेट का प्रयोग बैंक अकाउंट सुधार के लिए कर सकते हैं ।
Pm Kisan Samman Nidhi Online Correction करने में कोई समस्या आती है तो यहां नीचे दिए गए वीडियो को देखें ।
FAQ PM Kisan Samman Nidhi Correction Online
Q 1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बैंक के अकाउंट कैसे सही करते हैं ?
पीएम किसान पोर्टल पर जुड़े नया ऑप्शन का प्रयोग कर आप पीएम किसान योजना में बैंक अकाउंट का सुधार कर सकते हैं । इसके लिए आपको पीएम किसान पोर्टल पर जाना है फार्मर कॉर्नर के अंतर्गत Helpdesk के ऑप्शन का प्रयोग करना है और Grievance Type में Account Is Not Correct के ऑप्शन का प्रयोग कर अपनी जानकारी दर्ज कर सबमिट कर देनी होगी । संपूर्ण प्रक्रिया हमने आर्टिकल के ऊपर विस्तार में बताएं हैं । यहां क्लिक कर पढ़ें ।
Q 2. पीएम किसान योजना में संशोधन कैसे किया जाता है ?
पीएम किसान योजना में संशोधन आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं । ऑफलाइन आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर संशोधन कर सकते हैं या फिर आप कृषि कार्यालय अन्यथा कृषि सलाहकार से संपर्क कर भी पीएम किसान योजना में संशोधन कर सकते हैं । ऑनलाइन आप संशोधन पीएम किसान पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं ।
Q 3. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए कौन किसान पात्र हैं ?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए देश का हर एक किसान पात्र है बशर्ते वह किसानी करता हो । किसान ने वित्त वर्ष में आयकर नहीं दिया हो साथ ही वह किसी सरकारी नौकरी धारक भी नहीं होना चाहिए । किसान कोई मंत्री या सांसद भी नहीं होना चाहिए ।
Q 4. पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करते हैं ?
पीएम किसान स्टेटस आप पीएम किसान पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं , अन्यथा आप पीएम किसान स्टेटस की जानकारी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी प्राप्त कर सकते हैं । PM-Kisan Helpline No. 011-24300606 है ।
Q 5. PM Kisan FTO का क्या मतलब होता है ?
राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश सरकारें लाभार्थी विवरणों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए हैं, जिसमें उनका आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और बैंक का IFSC कोड शामिल हैं। … राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश सरकार डिजिटल हस्ताक्षरित फंड ट्रांसफर ऑर्डर (FTO), जिलेवार और श्रेणीवार (SC / ST / General), अनुबंध -1 में प्रारूप में उत्पन्न करने के लिए हैं।
PM-KISAN Portal Features 2023
-
- Farmers Corner for Farmers
- Self-registration Facility for Farmers
- Aadhaar authentication (Demographic authentication, Biometric eKYC, OTP based eKYC)
- Beneficiary Status
- Self-Registration Status
- 100 % Aadhaar Seeding and Aadhaar seeded Payment
- Digital signing at States/ UTs
- Correction windows for States/ UTs
- Localization
- Helpdesk – Grievance Management System
- Refund Mechanism
- Income Tax payee & Pensioner Exclusion
- Informative Dashboards and Drill Down Reports
- Chatbot
- Integration with State/ UT Portals
- 24*7 IVRS Based Helpline
- Technical Query Management System
- SMS Alerts
- Linkages with
- o PFMS
-
-
- o NPCI
-
-
-
- o UIDAI
-
-
-
- o NTRP
-
-
-
- o CSCs /e Mitra
-
-
-
- o PM Dashboard (PRAYAS)
-
-
-
- o DBT Bharat
-
-
-
- o Kisan Suvidha (UMANG)
-
-
- o States
नोट :- तो आज के इस आर्टिकल में आपने pmkisan.gov.in यानी PM Kisan Portal पर जुड़े नया ऑप्शन के बारे में जाना आपने इस आर्टिकल में PM Kisan Yojana के लिए करेक्शन कैसे करना है इसका भी प्रोसेस जाना । अगर आप फिर भी कुछ पूछना या जानना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं । पीएम किसान सुधार , पीएम किसान सुधार , पीएम किसान सुधार pmkisan. gov. in, kisan samman nidhi, पीएम किसान सुधार
Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information | |
Follow Google News | ↗️Click Here |
Facebook Page | ↗️Click Here |
↗️Click Here | |
↗️Click Here | |
Website | ↗️Click Here |
पीएम किसान पोर्टल पर जुड़े नया ऑप्शन का प्रयोग कर आप पीएम किसान योजना में बैंक अकाउंट का सुधार कर सकते हैं । इसके लिए आपको पीएम किसान पोर्टल पर जाना है फार्मर कॉर्नर के अंतर्गत Helpdesk के ऑप्शन का प्रयोग करना है और Grievance Type में Account Is Not Correct के ऑप्शन का प्रयोग कर अपनी जानकारी दर्ज कर सबमिट कर देनी होगी । संपूर्ण प्रक्रिया हमने आर्टिकल के ऊपर विस्तार में बताएं हैं । यहां क्लिक कर पढ़ें । ↗️
पीएम किसान सुधार आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं । ऑफलाइन आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर संशोधन कर सकते हैं या फिर आप कृषि कार्यालय अन्यथा कृषि सलाहकार से संपर्क कर भी पीएम किसान योजना में संशोधन कर सकते हैं । ऑनलाइन आप संशोधन पीएम किसान पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए देश का हर एक किसान पात्र है बशर्ते वह किसानी करता हो । किसान ने वित्त वर्ष में आयकर नहीं दिया हो साथ ही वह किसी सरकारी नौकरी धारक भी नहीं होना चाहिए । किसान कोई मंत्री या सांसद भी नहीं होना चाहिए ।
पीएम किसान स्टेटस आप पीएम किसान पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं , अन्यथा आप पीएम किसान स्टेटस की जानकारी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी प्राप्त कर सकते हैं । PMKisan Helpline No. 011-24300606 है ।
राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश सरकारें लाभार्थी विवरणों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए हैं, जिसमें उनका आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और बैंक का IFSC कोड शामिल हैं। … राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश सरकार डिजिटल हस्ताक्षरित फंड ट्रांसफर ऑर्डर (FTO), जिलेवार और श्रेणीवार (SC / ST / General), अनुबंध -1 में प्रारूप में उत्पन्न करने के लिए हैं।
यह आर्टिकल पढ़ कर बहुत जानकारी मिला
very usfull information
सर मेरा खाता नम्बर 31861485111 है हमारा आधार नम्बर 561179550561 है तथा मोबाइल
नम्बर 9450797101 है हमे प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ नही मिल पा रहा हैं कृपया
मेरी समस्या का निराकरण करने की कृपा करे धन्यवाद
हेलो सर मैं अपना पीएम किसान सम्मान निधि में अकाउंट नंबर संशोधन करना चाहता हूं मैंने Help Dask पे अप्लाई किया पर 3 मंथ हो गए लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ आपसे मेरा अनुरोध है कि मेरे पीएम किसान सम्मान निधि में अकाउंट नंबर सही करने की कृपा करें मेरा अकाउंट नंबर
Sar mera accont sahi kare aap mahan daya hogi apka atyant abharhi rahooga
मेरा किसान सम्मान निधि में पंजीकरण फरवरी2019 में ही हो गया था लेकिन आज दिसम्बर 2021 तक कोई भी क़िस्त नही आई है मैं e kyc भी करा चुका हूं ।व खाता बदलवाने हेतु भी जानकारी दे चुका हूं।महोदय से निवेदन है कि मेरी समस्या का समाधान करवाने की कृपा करें।
Pm kishan yojna
Sachin
Pending for approval at sub distriCT /block Level