HDFC Personal Loan 2023: नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा hdfc personal loan apply hdfc personal loan status hdfc personal loan interest hdfc personal loan eligibility कि जानकारी देंगे। क्या आपको पैसों की जरूरत है और पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, HDFC बैंक दे रहा है अपने ग्राहकों को HDFC Bank online Personal Loan. यदि आप भी इस बैंक से बैंकिंग सुविधाएं करते हैं और इसके ग्राहक हैं तो आपको पर्सनल लोन लेने में आसानी होगी.
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इस बैंक से संपर्क कर कर 50 हजार रुपए तक का लोन 10 सेकंड में ले सकते हैं. जी हां इसके लिए आपको किसी बैंक और शाखा में संपर्क करने की भी जरूरत नहीं है. आप घर बैठे आसानी से HDFC Personal Loan 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
HDFC Personal Loan 2023
HDFC प्राइवेट बैंक है जिसका पूरा नाम Housing Development Finance Corporation है. इसके माध्यम से आपको बैंकिंग से संबंधित सुविधाएं मिलती हैं. आप यहां से ऑनलाइन पर्सनल लोन भी ले सकते हैं. इसके लिए आपको यहां पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. यदि आप ऑनलाइन में सहज नहीं हैं तो आप नजदीकी शाखा में जाकर कर्मचारियों से संपर्क करके भी HDFC Personal Loan 2023 ले सकते हैं. लेकिन हम यहां आपको लोन लेने का ऑनलाइन माध्यम बताएंगे. लेने से आपको ना केवल कम समय में लोन मिल जाता है बल्कि आपके द्वारा लिए गए लोन में गलती होने की संभावना भी कम हो जाती है. इस प्रकार के आप ₹50000 तक के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
HDFC Bank personal Loan लेने के समय कुछ फायदे क्या क्या है जानिए
- आप HDFC Bank के Pre–Approved customer है. यानी कि आपको HDFC Bank की ओर से ऑफर दिया गया है कि आप इतने Amount तक ले सकते हैं तो सिर्फ 10 सेकंड में वह loan amount अपने बैंक अकाउंट में पा सकते हैं। यानी कि आप मात्र 10 सेकंड में ले सकते हैं।
- वहीं अगर आप pre – approved customer नहीं है, यानी आप खुद से HDFC Bank से Personal Loan चाहते हैं तो आपको HDFC Bank से Personal Loan लेने में 5 से 6 घंटा लग जा सकते हैं।
- आप HDFC से Online Apply करके भी 5 घंटे में ही लोन ले सकते हैं।
- साथ में यहां पर आपको बहुत सारे insurance भी मिल जाते हैं जैसे: अगर आप यहां से लोन लेते हैं तो आपको personal Accident मिल सकती है personal Loan Security मिल सकता है।
- इसका एक और फायदा यह है कि आप HDFC Bank भेजो personal Loan लेते हैं उसका कोई हिसाब नहीं लिया जाता है।
- HDFC Personal Loan में आपको 24 * 7 की हेल्पलाइन कॉल स्पोर्ट और चैट सपोर्ट मिलता है।
HDFC Personal Loan Eligibility
- आवेदन करने वाला व्यक्ति 21 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए
- आवेदन करने वाला व्यक्ति किसी कंपनी में या किसी सरकारी दफ्तर में नौकरी करता हुआ होना चाहिए.
- आवेदक महीने की तनख्वाह ₹25000 से कम नहीं होनी चाहिए. अन्यथा आप को लोन लेने में समस्या आ सकती है
- आवेदक द्वारा पिछले 2 साल से लगातार नौकरी की जानी चाहिए. इसके अतिरिक्त आवेदन करने वाला पिछले 1 साल से एक ही कंपनी में कार्यरत होना चाहिए.
HDFC Personal Loan Documents
- आपको सबसे पहले Identify proof देना होगा. जिसमें कि आप ( passport/ voter ID card/ driving licence/ Aadhar card/ pan card/ के कॉपी दे सकते हैं।
- आपको Latest 2 Month का बैंक स्टेटमेंट या आप अपनी बहन पासबुक का फोटो कॉपी देना होता है।
- और आप को 2 Month लेटेस्ट सैलरी स्लिप का फोटो कॉपी देना होता है।
- दोस्तों यह सब दस्तावेज देना अनिवार्य है HDFC Bank personal Loan लेने के लिए।
HDFC Personal Loan लेने की विधि
- सबसे पहले आप HDFC Bank Official Website पर जाइए.
- इसके बाद आपको नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार Borrow के लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आप यहां पर paper less loan पर क्लिक कीजिए.
- इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको नीचे चित्र के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा
- सबसे पहले आप अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर लिखिए.
- इसके पश्चात आप अपनी जन्मतिथि लिखिए.
- अब कंपनियों द्वारा आपके मोबाइल पर OTP भेजा जाएगा. इसको स्क्रीन पर लिखिए
- इसके पश्चात अपना लोन का प्रकार चुनिए और लोन की राशि सेलेक्ट कीजिए
- अब इसके पश्चात आपको संबंधित दस्तावेज जो कि ऊपर बताए गए हैं उनकी जानकारी वेबसाइट पर लिखनी है.
- इसके पश्चात इसको आप सम्मिट कर दीजिए.
- कंपनी के सिस्टम द्वारा आपके दस्तावेजों को वेरीफाई कर दिया जाएगा. इसके पश्चात 10 सेकेंड के अंदर ही आपको ₹50000 तक का पर्सनल लोन बैंक में भेज दिया जाएगा.
सारांश (Summary)
तो दोस्तों आपको कैसी लगी यह HDFC Personal Loan 2023 कि जानकारी तो हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। और दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और दोस्तों के साथ शेयर भी करें।
(FAQs)? HDFC Personal Loan Kaise Le
आमतौर पर HDFC बैंक आवेदन की तारीख से 4 दिनों के भीतर पर्सनल लोन राशि ट्रान्सफर कर देता है।
एचडीएफसी बैंक में पहले से ही सैलरी अकाउंट होने पर आप कम ब्याज दर और कम प्रोसेसिंग फीस पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
यह बैंक 6 साल तक की अवधि के लिए 40 लाख रु. तक का लोन देता है। बैंक अपने चुनिंदा ग्राहकों को एचडीएफसी एक्सप्रेस पर्सनल लोन भी प्रदान करता है, जो कि एक प्री-अप्रूव्ड इंस्टेंट पर्सनल लोन है, और जिसकी लोन राशि केवल 10 सेकंड में आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है।
200000 ka loan chahiye
FCI main road Bharat Gas service