दुर्घटना के बढ़ते हुए आंकड़ों को देखते हुए परिवहन विभाग ने लाइसेंस बनाने के नियमों में संशोधन किया है। अब जहां आप अपना लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करेंगे, वही ज़िले में ही आपको अपना परमिट भी बनवाना होगा। इसका मतलब है कि दूसरे ज़िले में अस्थायी लाइसेंस बनाने के नियम समाप्त हो चुके हैं। परिवहन विभाग ने इस संबंध में सभी ज़िलों के परिवहन विभाग अधिकारियों को पत्र भेजा है, जिसमें बताया गया है कि सॉफ़्टवेयर में आवश्यक व्यवस्था करें ताकि लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने के बाद अस्थायी लाइसेंस बनाने का विकल्प अनुपलब्ध हो जाए। जहां ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट अनिवार्य है, वहां से ही लर्निंग लाइसेंस प्राप्त किया जाता है, जबकि दूसरे ज़िलों में जाकर बिना किसी परीक्षा के अस्थायी लाइसेंस प्राप्त किए जा सकते हैं। इससे ऐसे लोग जो ड्राइविंग नहीं सीखे हैं उन्हें लाइसेंस मिल जाता है और वे दुर्घ driving licence download, driving licence download pdf , licence download online , parivahan.gov.in learning licence , parivahan gov in parivahan
जिलों के डीटीओ और एम बी आई को पत्र के माध्यम से विभाग ने कहा दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य पर सड़क की सुरक्षा में कई सारे पहल जारी किया जा रहा है। दुर्घटना होने का सबसे मुख्य कारण यह है कि चालकों को फुल प्रशिक्षण के द्वारा ट्रेन नहीं किया जाता है। इस तरह की घटनाओं को देखते हुए सभी जिलों में मोटर लाइन प्रशिक्षण संस्थान खोले जाने का आदेश फ्री कर दिया गया। इसके अलावा यह भी कहा गया बिना निबंधन के ड्राइविंग स्कूल पर नोटिस भेजा जाए और बंद करने की दरखास्त की जाए।
हजारों आवेदकों ने दूसरे जिलों में आवेदन किए हुए फंस गए हैं।
राजधानी पटना में 3 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन और ऑनलाइन टेस्ट का भी स्टॉल बुक कर दिया गया था जिस कारण हजारों की संख्या में आवेदन जिसका लर्निंग लाइसेंस कर दिया गया उन्होंने दूसरे जिलों में जाकर अस्थाई लाइसेंस का आवेदन किया अस्थाई लाइसेंस के लिए 2300 रुपए का चालान कटवाना पड़ता है स्टॉल को बुक कराने के लिए अलग से ₹50 भी देना पड़ता है इस कारण हजारों आवेदक का अस्थाई लाइसेंस फस गया है
ड्राइविंग टेस्ट के बिना DL प्राप्त करने के लिए कोई जरूरत नहीं
ड्राइविंग लाइसेंस के नए नियमों के मुताबिक, अब आपको RTO में किसी भी ड्राइविंग परीक्षा की आवश्यकता नहीं होगी। यह बड़ी खबर है क्योंकि केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय ने इन नियमों को अभी ही लागू कर दिया है। इस नए बदलाव के कारण, जो लोग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए RTO की प्रतीक्षा सूची में हैं, उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।
अब ड्राइविंग टेस्ट की जरूरत नहीं
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नियमों में सरकार ने संशोधन कर दिया है. नए नियम के मुताबिक, अब आपको किसी तरह का कोई ड्राइविंग टेस्ट RTO जाकर देने की जरूरत नहीं होगी. केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय ने इन नियमों को नोटिफाई कर दिया है, ये नियम इसी महीने से लागू हो चुके हैं.
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्या क्या चाहिए?
- ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आपके पास आपकी आईडी (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड या बिजली का बिल) होना चाहिए।
- आवेदक के पास उसकी दो पासपोर्ट साइज फोटो होनी आवश्यक है
- आवेदन कर्ता भारत का निवासी होना चाहिए।
- दसवीं व बारवी की मार्कशीट होनी चाहिए।
- जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए।
ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन कितना मिलेगा?
ड्राइविंग लाइसेंस से जरुरत के समय ₹2,00,000 तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता है. बिना security के लोन मिल जाता है. इस लोन के लिए किसी प्रकार की गारंटी की जरुरत नहीं पड़ती. लोन अप्रूवल होने पर अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं licence download online
- Driving Licence Search by Name And Address
- इसके बाद आप अपना राज्य का चुनाव करें।
-
इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा, जिसके ऊपर तरफ “Licence-Menu”होगा उसपर क्लिक करें।
-
तब एक ड्राप डाउन मेनू आएगा जिसमें “Find Application Number” विकल्प को चुन लें।
डेट ऑफ़ बर्थ से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे निकले?
3 ड्राइविंग लाइसेंस मोबाइल नंबर से कैसे निकाले? Ans. जब आप अपना sarathi.parivahan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट से नाम व डेट ऑफ बर्थ डालकर अपना लाइसेंस नंबर चेक करते है तो ड्राइविंग लाइसेंस में रेजिस्ट्रड मोबाइल नंबर एक otp आता है। उसको डालकर वेरीफाई कर हम अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर चेक कर सकते है।
driving licence download , driving licence download pdf , driving licence download pdf , licence download online , licence download online , parivahan.gov.in learning licence , parivahan.gov.in learning licence
-
Driving Licence: RTO जाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की झंझट खत्म?
-
Education Loans – Apply For Student Loan Online in India
-
PM Mudra Loan Yojna 2022 : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना मिलेगा 20 लाख?
-
25 Best Instant Personal Loan Apps in India, Quick Loan [202]?
-
Bihar Board Class 10 Science Solution in Hindi Medium 2022?
Driving Licence Search by Name And Address
इसके बाद आप अपना राज्य का चुनाव करें।
इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा, जिसके ऊपर तरफ “Licence-Menu parivahan.gov.in ” होगा उसपर क्लिक करें।
तब एक ड्राप डाउन मेनू आएगा जिसमें “Find Application Number” विकल्प को चुन लें।
ड्राइविंग लाइसेंस से जरुरत के समय ₹2,00,000 तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता है. बिना security के लोन मिल जाता है. इस लोन के लिए किसी प्रकार की गारंटी की जरुरत नहीं पड़ती. लोन अप्रूवल होने पर अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.
अब ड्राइविंग टेस्ट की जरूरत नहीं
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नियमों में सरकार ने संशोधन कर दिया है. नए नियम के मुताबिक, अब आपको किसी तरह का कोई ड्राइविंग टेस्ट RTO जाकर देने की जरूरत नहीं होगी. केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय ने इन नियमों को नोटिफाई कर दिया है, ये नियम इसी महीने से लागू हो चुके हैं.