सीएससी के नए दिशानिर्देश के साथ जो कोई भी VLE अपने सेंटर को पंचायत भवन में शिफ्ट (COMMON SERVICE CENTRE SHIFTING IN PANCHAYAT BHAWAN , csc panchayat shifting ) करना चाहता है इस माध्यम से कर सकता है |
Jan Seva Kendra In Gram Panchayat Bhawan 2022
Open Jan Seva Kendra In Panchayat Bhawan , CSC Panchayat Bhawan तो जैसे कि आप लोगों को पता है कि ऐसी बहुत पहले से ही सरकारी और गैर सरकारी सेवा नागरिकों को देती आ रही है सीएससी अभी सभी नागरिक के लिए एक जरूरी सेवा प्रदाता बन चुकी है ,ऐसे में किसी किसी जगह पर कॉमन सर्विस सेंटर ग्राहकों की पहुंच से काफी दूर होती है यानी चार-पांच किलोमीटर या उससे भी ज्यादा , साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर की बढ़ती जरूरत और लोगों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए सरकार ने कॉमन सर्विस सेंटर को पंचायत भवन में शिफ्ट करने के ऊपर निर्णय लिया है , जिसके अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में 5 लाख का निवेश कर जन सेवा केंद्र खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यानी राज्य सरकार 1 ग्राम पंचायत में 5 लाख रुपए खर्च करेगी और वहां पर कॉमन सर्विस सेंटर को भी स्थापित करेगी ।
साथ ही अब जिन केंद्रों को पंचायत भवन में शिफ्ट किया जाएगा उन केंद्रों पर ब्लॉक मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय के तरह खसरा, खतौनी ,जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र सहित तमाम जरूरी दस्तावेज और e-district की सुविधा जैसे की आय जाति निवास बिजली बिल इत्यादि की सुविधा भी ग्राहकों को दी जाएगी , यह निर्णय सरकार ने नागरिकों को एकल खिड़की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ली है।
राज्य सरकार प्रति ग्राम पंचायत में सीएससी सेंटर खोलने के लिए 5 लाख रुपए खर्च करेगी ।
बता दें कि तहसील या ब्लॉक स्तर पर अब ग्राम पंचायत भवन में सरकार के द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं , जिसके लिए इन केंद्रों के संचालन हेतु या ग्राम पंचायत के मरम्मत के ऊपर जो खर्च आती है वह राज्य सरकार के द्वारा उठाया जाएगा। ग्राम पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना तो की ही जाएगी साथ ही सीएससी संचालकों को इंटरनेट बिना किराए का रूम जो पंचायत भवन में होगा वह भी दिया जाएगा। यानी सीएससी सेंटर पंचायत भवन में शिफ्ट करना फायदे का सौदा है।
CSC VLE को Panchayat Bhavan Shifting दी जाएगी प्राथमिकता
शासन से मिली जानकारी से यह भी पता चला है कि कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को पंचायत भवन में शिफ्ट होने में प्राथमिकता दी जाएगी , एवं उन्हें पंचायत भवन में एक कक्ष, विद्युत, इंटरनेट, पेयजल एवं शौचालय की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी ।
CSC VLE तो कैसे मिलेगा पंचायत भवन में काम ?
जो सीएससी VLE अपना सीएससी सेंटर पंचायत भवन में शिफ्ट करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से संपर्क करनी होगी , यदि डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के पास इसकी जानकारी है तो बहुत अच्छा अन्यथा आप अपने BDO या DPRO से संपर्क कर इसकी जानकारी प्राप्त करेंगे ।
CSC Center in Panchayat Bhawan 2022 Benefits
यदि CSC center shifted to Panchayat Bhawan किया जाता है तो भी VLE को निम्नलिखित लाभ उपलब्ध होगी ।
1. जन सेवा केंद्र संचालन के लिए अलग से कक्ष
जो कोई भी कॉमन सर्विस सेंटर संचालक अपना कॉमन सर्विस सेंटर पंचायत भवन में शिफ्ट करता है उसे पंचायत भवन में कॉमन सर्विस सेंटर संचालन के लिए अलग से एक कक्ष उपलब्ध कराया जाएगा।
2. शौचालय और पेयजल की मुफ्त व्यवस्था
CSC Center Panchayat Bhawan Shifting हो जाने के बाद कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को एवं ग्राहकों के लिए पेयजल के साथ शौचालय की भी व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी ।
3. कॉमन सर्विस सेंटर संचालन के लिए बिजली की व्यवस्था
बता दे कि जो कोई भी सीएससी सेंटर पंचायत भवन में कार्य करता है उसे बिजली की व्यवस्था तो दी जाएगी लेकिन कॉमन सर्विस सेंटर संचालक द्वारा जो बिजली का इस्तेमाल किया जाता है उसके लिए उसे बिजली बिल खुद चुकाना होगा ।
4. इंटरनेट की व्यवस्था
यह राज्य पर निर्भर करता है बहुत सारे राज्यों में कॉमन सर्विस सेंटर जो पंचायत भवन में हैं उन्हें फ्री में इंटरनेट दिया जाता है जो कि भारत नेट के अंतर्गत आती है , कुछ राज्यों में कॉमन सर्विस सेंटर को उसके द्वारा इस्तेमाल किए गए इंटरनेट का पैसा खुद चुकाना होता है। (सही जानकारी आपको डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से ही मिल पाएगी)
DPRO के द्वारा ग्राम पंचायत में चल रहे सीएससी सेंटर की मॉनिटरिंग की जाएगी
बता दें कि जो कोई कॉमन सर्विस सेंटर पंचायत भवन में कार्य करता है उसकी निगरानी डीपीआरओ को सौंपी गई है ताकि सुचारु रुप से कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन हो सके और VLE कार्य का ही पैसा प्राप्त करें।
COMMON SERVICE CENTRE SHIFTING IN PANCHAYAT BHAWAN FORM
यहां नीचे आप लोगों को एक फॉर्म दिया गया है जिसको फिल करके आपको अपने DISTRICT MANGER के पास SUBMIT करना होगा..
FORM DOWNLOAD :-YOU CAN DOWNLOAD SHIFTING FORM FROM HERE
क्या है लाभ COMMON SERVICE CENTRE SHIFTING IN PANCHAYAT BHAWAN
सीएससी हर ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत है, और इसे चलाने वाले VLE की संख्या लगभग 300000 से भी ज्यादा है, सीएससी के दिशा निर्देश के अनुसार हर एक पंचायत भवन में उसी पंचायत में चल रहे कॉमन सर्विस सेंटर में से कोई एक सेंटर वहां पर चलाया जा सकता है, जो भी सेंटर पंचायत भवन में चलाए जाएंगे.. उनको सीएससी के अन्य सर्विस के कमीशन के साथ साथ CSC GOV के द्वारा रुपए 3500 प्रतिमा सैलेरी के साथ साथ अन्य सुविधा भी प्रदान कराई जाएगी |
VLE का लाभ :- अतिरिक्त ₹3500 प्रतिमा सैलेरी, पंचायत भवन में रहने का कोई किराया नहीं, मुफ्त बिजली, मुफ्त इंटरनेट और भी अन्य सरकारी सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी |
कौन VLE कर सकता है COMMON SERVICE CENTRE को PANCHAYAT BHAWAN में SHIFT ;-
सूत्रों की मानें तो जो VLE कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन पहले से ही करते आ रहे हैं सुचारू रूप से कॉमन सर्विस सेंटर का प्रयोग हर प्रकार के सरकारी कार्यक्रम में अपने ACTIVITY को प्रदर्शित किया हो वह बहुत ही आसानी से अपना कॉमन सर्विस सेंटर अपने पंचायत में शिफ्ट कर सकते हैं |
COMMON SERVICE CENTRE SHIFTING IN CSC PANCHAYAT BHAWAN इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप अपने DISTRICT MANAGER से भी संपर्क कर सकते हैं |
DISTRICT MANAGER ALL INDIA LIST DOWNLOAD :-
यहां पर हमने आपको पूरे भारत में जितने भी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर बनाए गए हैं उनका लिस्ट दे रहे हैं , भारत के आप किसी जिले से आते हैं और आपको अपने सीएससी डिस्टिक मैनेजर का नंबर पता करना है तो आप यहां से कर सकते हैं , DOWNLOAD CSC DISTRICT MANAGER LIST UNDER CSC2.0 ..
कॉमन सर्विस सेंटर संचालक के लिए कहा जाये तो यह सुनहरा मौका है …. जानकारी आप अपने DISTRICT MANAGER से प्राप्त कर सकते हैं |
Jan Seva Kendra Panchayat Bhawan shifting 2022
Q 1. CSC Centre Panchayat Bhawan shifting से क्या फायदा है ?
अगर आपका कॉमन सर्विस सेंटर पंचायत भवन में शिफ्ट हो जाता है तो आपके पास ग्राहकों की पहुंच ज्यादा होगी और आप सरकारी गैर सरकारी सेवा के साथ पंचायत लेवल पर दी जाने वाली सेवा भी अपने कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से दे पाएंगे । यानी जितना ज्यादा ग्राहक उतनी ज्यादा कमाई आपको होगी।
Q 2. CSC Center Panchayat Bhawan Shifting करने के लिए किससे संपर्क करें ?
CSC Center Panchayat Bhawan Shifting करने के लिए आपको सबसे पहले अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से संपर्क करनी होगी और उन्हें CSC Panchayat Shifting Form भरकर जमा करना होगा ,डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के पास जानकारी नहीं होने पर आप अपने BDO या DPRO से भी संपर्क कर सकते हैं ।
Q 3. जो कॉमन सर्विस सेंटर पंचायत भवन में चल रहे हैं वह कौन-कौन अलग के कार्य कर सकते हैं ?
जिन कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन पंचायत भवन में किया जाएगा उन्हें पंचायत स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर हो रहे कार्य जैसे कि खेसरा खतौनी आय जाति निवास एवं पंचायत स्तर पर डाटा एंट्री इत्यादि का काम भी दिया जाएगा ।
Q 4. सीएससी सेंटर पंचायत भवन खोलने के बाद क्या बिजली का बिल देना होगा ?
हां यदि आप csc service centre shifting in panchayat में भी खोलते हैं तो आपके द्वारा उपभोग की गई बिजली का बिल आपको स्वयं ही चुकाना होगा ।
Q 5. क्या सीएससी को पंचायत भवन में मुफ्त इंटरनेट मिलेगी ?
यह राज्य पर निर्भर करता है ,वैसे केंद्र सरकार ने पीएम वाणी योजना की शुरुआत की है जिसके तहत हर गांव को फास्ट इंटरनेट से जोड़ा जाएगा एवं इस योजना के तहत मुफ्त इंटरनेट देने की भी प्रावधान की गई है , बता दे कि वैसे भी पंचायत भवन में मुफ्त इंटरनेट की सुविधा देने का प्रावधान बहुत पहले से चला आ रहा है जिसके लिए भारतनेट कार्यरत भी है । लेकिन यह हम सुनिश्चित रूप से नहीं बता पाएंगे कि आपके पंचायत भवन में आपको इंटरनेट का बिल देना है या नहीं , इसकी जानकारी आपको अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से ही मिल पाएगी । common service centre, COMMON SERVICE CENTRE SHIFTING
Friends, to update, you will answer any question in your mind, you will be disabled forever, you will ask what is your answer. |
Note: – In the same way, we will first give information about the new or old government schemes launched by the Central Government and the State Government on this website. jammuuniversity.in If you give through, then do not forget to follow our website.
If you liked this article then do like and share it.
Thanks for reading this article till the end…
Posted by Sanjit Gupta
Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information | |
Follow Google News | ↗️Click Here |
Facebook Page | ↗️Click Here |
↗️Click Here | |
↗️Click Here | |
Website | ↗️Click Here |
अगर आपका कॉमन सर्विस सेंटर पंचायत भवन में शिफ्ट हो जाता है तो आपके पास ग्राहकों की पहुंच ज्यादा होगी और आप सरकारी गैर सरकारी सेवा के साथ पंचायत लेवल पर दी जाने वाली सेवा भी अपने कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से दे पाएंगे । यानी जितना ज्यादा ग्राहक उतनी ज्यादा कमाई आपको होगी।
CSC Center Panchayat Bhawan Shifting करने के लिए आपको सबसे पहले अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से संपर्क करनी होगी और उन्हें CSC Panchayat Shifting Form भरकर जमा करना होगा ,डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के पास जानकारी नहीं होने पर आप अपने BDO या DPRO से भी संपर्क कर सकते हैं ।
जिन कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन पंचायत भवन में किया जाएगा उन्हें पंचायत स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर हो रहे कार्य जैसे कि खेसरा खतौनी आय जाति निवास एवं पंचायत स्तर पर डाटा एंट्री इत्यादि का काम भी दिया जाएगा ।
हां यदि आप कॉमन सर्विस सेंटर पंचायत भवन में भी खोलते हैं तो आपके द्वारा उपभोग की गई बिजली का बिल आपको स्वयं ही चुकाना होगा ।
यह राज्य पर निर्भर करता है ,वैसे केंद्र सरकार ने पीएम वाणी योजना की शुरुआत की है जिसके तहत हर गांव को फास्ट इंटरनेट से जोड़ा जाएगा एवं इस योजना के तहत मुफ्त इंटरनेट देने की भी प्रावधान की गई है , बता दे कि वैसे भी पंचायत भवन में मुफ्त इंटरनेट की सुविधा देने का प्रावधान बहुत पहले से चला आ रहा है जिसके लिए भारतनेट कार्यरत भी है । लेकिन यह हम सुनिश्चित रूप से नहीं बता पाएंगे कि आपके पंचायत भवन में आपको इंटरनेट का बिल देना है या नहीं , इसकी जानकारी आपको अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से ही मिल पाएगी ।
Ye form me sirf bihar state ke apply kar sakte hain kya maharashtra ke vle kar sakte hai ya nahi
Sir Uttarakhand State Ke Apply Kar sakte Hai Kiya?
jinka ye form nhi bhara paya wo kya ab kisi panchayat me nhi sift kar sakte
up state se kab cahlu hoga
Gram pancayat me govt job ke liye kya karna padega sir
Bhaiya ham mp se hui kya yah yojna mp state ke liye bhi valid hogi