Bihar Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल डीजल न्यू रेट 2023,अभी चेक करें

By SANJEET KUMAR

Updated on:

WhatsApp Channel (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Adx Advertisements

Bihar Petrol Diesel Price Today: नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा Bihar Petrol Diesel Price Today New Rate 2023 | bihar petrol-diesel today price | Diesel Price in Today List | bihar petrol-diesel today price कि जानकारी देंगे। तेल कंपनियों ने देश में आज बुधवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। 8 फरवरी 2023 बुधवार को बिहार के विभिन्न शहरों में पेट्रोल डीजल के ताजा दर घोषित कर दिए गए हैं। बिहार में तेल के दाम आज भी नहीं बदले हैं। राजधानी पटना समेत मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, गया, भागलपुर, बेतिया, छपरा, पूर्णिया समेत अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम मंगलवार को स्तर पर स्थिर हैं। पेट्रोल डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे पेट्रोलियम के दाम से निर्धारित किए जाते हैं। राज्य में लंबे समय से तेल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है। बिहार के विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट नीचे देख सकते हैं।

Bihar Petrol Diesel Price Today

एचपीसीएल , हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेडकी ओर से रेट जारी किए गए। एचपीसीएल के आंकड़ों के मुताबिक आज 8 फरवरी को किशनगंज में तेल सबसे महंगी है। राजधानी पटना में एक लीटर पेट्रोल का भाव 107.22 रुपये है, जबकि डीजल 94.02 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है। इसी तरह मुजफ्फरपुर में पेट्रोल की दर 107.91 रुपए प्रति लीटर और डीजल की दर, 94.97 रुपए है। भागलपुर में पेट्रोल की कीमत 108.26 और डीजल की 94.97 रुपये प्रति लीटर है। राज्य के विभिन्न जिलों में तेल के दाम आप यहां देख सकते हैं।

Bihar Petrol Diesel Price Today
Bihar Petrol Diesel Price Today

बिहार के अलग-अलग शहरों में  फरवरी 2023 को पेट्रोल-डीजल के दाम

DistrictDisel Price/Litr.Petrol Price/Litr.
मुजफ्फरपुर94.64107.91 
भागलपुर94.97108.26 
पटना94.02107.22
समस्तीपुर94.14107.34
पूर्वी चंपारण95.35108.64
पूर्णिया95.40108.72
बेगूसराय93.73 106.93
गया  95.04108.31
पश्चिमी चंपारण95.69109.00   
दरभंगा  94.65107.92

ऐसे चेक करें अपने शहर के रेट 

Adx Advertisements

पेट्रोल-डीजल के नए रेट के बारे में पता करने के ल‍िए तेल कंपन‍ियां SMS के जर‍िये कीमत चेक करने की सुव‍िधा देती हैं. रेट चेक करने के लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर सेंड करना होगा. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) ग्राहकों को HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और बीपीसीएल (BPCL) कस्‍टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर SMS करें.

सारांश (Summary)

तो दोस्तों आपको कैसी लगी यह Bihar Petrol Diesel Price Today कि जानकारी तो हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। और दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और दोस्तों के साथ शेयर भी करें।

Disclaimer: दोस्तों, हमारी वेबसाइट (jammuuniversity.in) सरकार द्वारा चलाई जाने वाली वेबसाइट नहीं है,ना ही किसी सरकारी मंत्रालय से इसका कुछ लेना देना है | यह ब्लॉग किसी व्यक्ति विशेष द्वारा द्वारा चलाया गया है। हमारी पूरी कोशिश रहती की एकदम सटीक जानकारी अपने पाठकों तक पहुँचाया जाए।

लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी गलती की सम्भावना को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर आर्टिकल में आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी जाती है। हमारा सुझाव है कि हमारा लेख पढ़ने के साथ-साथ आप आधिकारिक वेबसाइट से भी  जानकारी जरूर लीजिये । अगर किसी लेख में कोई त्रुटि लगती है तो आपसे आग्रह है कि हमें जरूर बताएं।

Adx Advertisements

धन्यवाद !

(FAQs)? Bihar Petrol Diesel Price Today

✅बिहार में पेट्रोल व डीजल की नई दरें क्या है?

Ans: इसकी पूरी जानकारी ऊपर के पोस्ट Bihar Notice में बताई गई है.

Advertisements
✅Bihar Petrol Diesel Price List District Wise कैसे देखें?

Ans: पूरी लिस्ट इस पोस्ट दी गई है-

✅बिहार में डीजल पेट्रोल का दाम कितना है?

Ans: एचपीसीएल की वेबसाइट के मुताबिक पटना में पेट्रोल का भाव 107.22 रुपये और डीजल का 94.02 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह गया में एक लीटर पेट्रोल 108.31 और डीजल 95.04 रुपये की दर से बेचा जा रहा है। Bihar Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने बिहार में आज रविवार 5 फरवरी 2023 को पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं।

✅बिहार में डीजल के दाम कितना है?

Ans: पटना में आज डीजल की कीमत 94.24/Ltr रुपए

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

×